फिल्म ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ में लीड रोल निभाऐंगें रितेश देशमुख, दो भाषाओं में होगी रिलीज

मुबंई। अभिनेता रितेश देशमुख सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। वहीं, अब एक्टर को लेकर बड़ी खबर आ रही है, जिससे फैंस भी बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। रितेश ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि निर्देशन में भी अपना हाथ आजमा रहे हैं। वहीं, अब उन्हें लेकर खबर है कि वो एक नई फिल्म में बतौर लीड एक्टर और इस फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं।

निर्देशन के साथ निभाएंगे लीड रोल

दरअसल, हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता रितेश देशमुख फिल्म ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ में लीड रोल निभाने वाले हैं। इतना ही नहीं मराठी फिल्म ‘वेद’ से डेब्यू करने वाले रितेश देशमुख इस फिल्म का निर्देशन भी करने वाले हैं। बता दें कि रितेश देशमुख ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। वहीं, अब यूजर्स भी इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

दो भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

रिपोर्ट की मानें तो रितेश की इस फिल्म को ना सिर्फ हिंदी बल्कि मराठी में भी रिलीज किया जाएगा। वहीं, फिल्म का निर्माण मुंबई फिल्म कंपनी के साथ जियो स्टूडियोज द्वारा किया जाने वाला है। इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सिनेमैटोग्राफर, संतोष सिवन मराठी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू के लिए तैयार है। जैसे ही फैंस के सामने ये खबर आई तो वो इसके लिए बेहद एक्टाइटेड हो गए। यूजर्स इस पर जमकर अपना रिएक्शन भी साझा कर रहे हैं और लोगों को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है। देखने वाली बात होगी कि एक्टर की ये फिल्म क्या कमाल कर पाती है?