नई दिल्ली। महेश बाबू स्टारर फिल्म ‘गुंटूर कारम’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म 12 जनवरी को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार थिएटर्स में रिलीज हो गई है।
महेश बाबू काफी लंबे समय से पर्दे से दूर थे। वे आखिरी बार साल 2022 की फिल्म ‘सरकारू वारी पट्टा’ में दिखाई दिए थे और साल 2023 में महेश बाबू की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई।
साल 2024 की शुरुआत में ही उनकी फिल्म ‘गुंटूर कारम’ रिलीज हो गई है जिसने रिलीज के साथ ही रिकॉर्ड बना लिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘गुंटूर कारम’ ने पहले ही दिन 42 करोड़ की शानदार ओपनिंग की है। पहले दिन की कमाई के साथ फिल्म ने साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।