थिएटर्स में छा गई ‘फाइटर’ 300 करोड़ क्लब के इतने करीब पहुंची ऋतिक रोशन की फिल्म

नई दिल्ली।‘फाइटर’ थिएटर्स में छा गई है और बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। फिल्म का बुखार दर्शकों के सिर पर सवार है और ऐसे में फैंस ऋतिक रोशन स्टारर इस फिल्म को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है।

जहां 25 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म 10 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के करीब है तो वहीं दुनिया भर में भी ‘फाइटर’ का कलेक्शन 300 करोड़ का आंकड़ा छूने से इंचभर दूर है।

दूसरे शनिवार ‘फाइटर’ के कारोबार में कमाल की बढ़ोतरी हुई है और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 287 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस बात की जानकारी मनोबाला विजयन ने एक्स पर पोस्ट कर दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा- ‘फाइटर’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस, ऋतिक रोशन – दीपिका पादुकोण के ‘फाइटर’ ने दूसरे शनिवार को छलांग लगाई।

ऋतिक रोशन की टॉप 5 में शुमार हुई ‘फाइटर’
बता दें कि अपने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ ‘फाइटर’ ऋतिक रोशन के करियर की टॉप 5 फिल्मों में शामिल हो गई है। एक्टर के पांच सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो पहले नंबर पर वॉर, दूसरे नंबर पर क्रिश 3, तीसरे नंबर पर बैंग बैंग, चौथे नंबर पर ‘फाइटर’ और पांचवें नंबर पर अग्निपथ है।