बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वे अक्सर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े किस्से और पारिवारिक तस्वीरें साझा करते नजर आते हैं। आज एक बार फिर वे अपने पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। धर्मेंद्र ने अपनी एक तस्वीर साझा की है। यूं तो यह एक सामान्य फोटो है, लेकिन इसके साथ एक बेहद प्यारी बाद छिपी है। इसे धर्मेंद्र के ‘उस्ताद’ ने खींचा है और वह उस्ताद कोई और नहीं, बल्कि उनका पोता धरम है।
उस्ताद ने क्लिक की दादा की फोटो
धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीर साझा की है। इसमें वे मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘मेरे प्यारे पोते धरम ने यह तस्वीर खींची है। मैं उसे ‘उस्ताद’ कहा करता हूं’। इस तस्वीर पर फैंस खूब प्यार जता रहे हैं। अभिनेता के बच्चों- सनी देओल, बॉबी देओल और ईशा देओल ने भी इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया दी है। तीनों ने कमेंट बॉक्स में हार्ट इमोजी और इस्माइली पोस्ट किए हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे धर्मेंद्र
बता दें कि धरम, बॉबी देओल के बेटे का नाम है। अभिनेता ने अपने बेटे का नाम अपने पिता के नाम पर धरम सिंह देओल रखा है। धर्मेंद्र के करियर की बात करें तो बीते वर्ष वे रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे। इस फिल्म में उनका किसिंग सीन काफी वायरल हुआ। अब वे ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ और ‘इक्कीस’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
पिता से डरते हैं सनी देओल!
देओल परिवार के सभी सदस्य एक-दूसरे के बेहद करीब हैं। सभी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। बीते दिनों एक मीडिया बातचीत में सनी देओल ने पिता के साथ अपने रिश्तों को लेकर कहा था कि रिश्ते में एक डर का फैक्टर होना चाहिए। एक्टर ने कहा, ‘अपने पिता से मुझे हमेशा डर रहा। अगर वे यहां आएंगे तो मैं उठकर चल दूंगा और पूरी तरह से चुप हो जाऊंगा। यह ऐसा ही है, यही इसकी खूबसूरती है’।