क्या दीपिका-रणवीर बननेवाले हैं मम्मी -पापा, बेबी बंप में एयरपोर्ट पर दिखीं दीपिका

मुबंई। दीपिका पादुकोण ने हाल ही में ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन अवॉर्ड्स 2024 में शामिल हुईं। लंदन में आयोजित इस कार्यक्रम में वह प्रेजेंटर थीं। अवॉर्ड समारोह में उनके लुक को देखने के बाद प्रेग्नेंसी की चर्चाएं होने लगीं। एक्ट्रेस वापस मुंबई लौट आई हैं। पपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद किया। दीपिका प्रेग्नेंसी की अफवाहों से बेफिक्र फुल स्वैग में नजर आईं। उनका वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कमेंट कर पूछना शुरू कर दिया कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं जो इस तरह खुद को कवर किए हुए हैं।

एयरपोर्ट पर दिखीं दीपिका
वीडियो को विरल भयानी ने शेयर किया है। उन्होंने ब्लू कलर का कैजुअल ड्रेस और उसके ऊपर लॉन्ग जैकेट पहना। बालों का उन्होंने बन बनाया और चश्मा लगाया हुआ था। एयरपोर्ट से निकलते ही दीपिका अपनी गाड़ी की ओर आगे बढ़ी। कैजुअल ड्रेस में दीपिका सुपर कूल लगीं लेकिन लोगों की निगाहें तो जैसे उनके बेबी बंप के ऊपर टिकी रहीं।

यूजर्स ने लगाए कयास
एक यूजर ने कमेंट किया, ‘वह प्रेग्नेंट लग रही हैं, ढीले ढाले कपड़े, बाफ्टा साड़ी में उनका थोड़ा पेट दिखा जो नॉर्मल नहीं है।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘मुझे लग रहा है वह प्रेग्नेंट हैं।’ कई यूजर्स ने भी इसी तरह के कमेंट्स किए।

फैन्स हुए एक्साइटेड
दरअसल ‘द वीक’ की एक रिपोर्ट में दीपिका के सूत्र की ओर से कहना है कि उनका सेकेंड ट्राइमेस्टर चल रहा है। अभी तक दीपिका और रणवीर की ओर से इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। कपल ने नवंबर 2018 को इटली के लेक कोमो में शादी की थी। उनकी शादी को 5 साल हो गए हैं। बहरहाल फैन्स काफी एक्साइटेड हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही दीपिका और रणवीर खुशखबरी शेयर करेंगे।

आने वाली फिल्म
दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म ‘फाइटर’ थी जिसमें वह ऋतिक रोशन के साथ थीं। फिल्म ने ठीक-ठाक बिजनेस किया। दीपिका जल्द ही फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास के साथ दिखाई देंगी।