अंकिता लोखंडे के बिग बॉस से बाहर आने के बाद ससुर जी का फरमान, कहा- ससुराल आओ फिर.

Exclusive - Bigg Boss 17: Ankita Lokhande's mother-in-law enters the house  and pampers the actress; the former says 'Mummy mujhe laga tha aap mujhe  daanto ge' - Times of India

नई दिल्‍ली । अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद अब नॉर्मल लाइफ में बिजी हो गई हैं। शो में अंकिता की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रही। उनकी सास भी शो में उनपर गुस्सा करके गई हैं। अब अंकिता पहली बार खुलकर इस बारे में बात करती नजर आई हैं। अंकिता ने बताया कि उनके ससुर जी ने उन्हें क्या कहा है।

सास को लेकर क्या बोलीं

अपनी सास को लेकर पहले अंकिता नयदीप को दिए इंटरव्यू में बोलीं,’मम्मी ने विकी को कभी रोते हुए देखा नहीं और जब उन्होंने उसे रोते हुए देखा तो वह भी इमोशनल हो गईं। अब क्या है न मम्मी भी मेरी जैसी हैं। मैं भी अगर उनकी जगह होती। मेरा बच्चा भी होता तो मैं भी ऐसे ही करती। मैं भी बोलती किसने क्या किया मेरे बेटे के साथ। मेरी मम्मी हमारे साथ रहती हैं तो वह जानती हैं कि हम कैसे हैं। वहीं विकी की मम्मी हमारे साथ रहती नहीं हैं। वह अपनी बेटी के पास रहती हैं तो उन्हें पता नहीं कैसे हैं हम। मेरी सास है न वह मुंह पर बोलती हैं जो बोलती हैं। उनके मन में कुछ नहीं है। देखो मेरे लिए मेरी सास, मेरे ससुर जी। सब बहुत महत्वपूर्ण हैं। वो लोग ऊपर से कड़क और अंदर से बहुत सॉफ्ट हैं।’

ससुर जी ने बुलाया

विकी के पापा को लेकर अंकिता बोलीं, ‘मेरे ससुर जी से एक बार बात हुई। अभी मैं बिलासपुर जाऊंगी, उनसे मिलूंगी। हमरी फोन पर बात हुई। वह विकी और मुझसे दोनों से गुस्सा थे। अब नहीं हैं। उन्होंने कहा चलो बिलासपुर आ जाओ तब बात करेंगे।’

विकी की इमेज

अंकिता ने इस दौरान यह भी माना की उनकी वजह से विकी की इमेज पर काफी नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ा है। अब वह पूरी कोशिश करेंगी और उनकी यह जिम्मेदारी है कि वह विकी का रियल फेस जो कि अच्छा इंसान है वो सबको बताएंगी।