ऐश्वर्या या अनुष्का ? किसिंग के सवाल पर जब रणबीर कपूर ने लिया एक नाम, तो दंग रह गई थी ये एक्ट्रेस

Aishwarya Rai Bachchan and Ranbir Kapoor make passion look SEXY in Ae Dil  Hai Mushkil - view pics! - Bollywood News & Gossip, Movie Reviews, Trailers  & Videos at Bollywoodlife.com

नई दिल्‍ली । रणबीर कपूर एक बेहतरीन एक्टर मानें जाते हैं. उनकी फिल्में कमाई से नहीं बल्कि उनकी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लेती हैं. एनिमल के ब्लॉकबस्टर होने के बाद रणबीर के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

उनकी ये फिल्म हिंदी सिनेमा की भारत में सबसे ज्यादा कारोबार करने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. हालांकि रणबीर ने कई शानदार फिल्में दर्शकों के सामने परोसी हैं. कुछ फिल्में तो ऐसी भी हैं जो सीधा लोगों के दिलों तक पहुंची हैं.

‘ऐ दिल है मुश्किल’ रणबीर की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में रणबीर को अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय के साथ रोमांस करते हुए दिखाया गया है. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणबीर से एक सवाल किया गया था. उनके पूछा गया था कि ऐश्वर्या या अनुष्का में से कौन अच्छी किसर हैं? इस सवाल का जवाब देते रणबीर ने कहा था कि उन्होंने ऐश्वर्या को कभी किस नहीं किया है और वह अनुष्का को किस करना ज्यादा पसंद करेंगे. उन्हें लगता है कि अनुष्का बहुत शानदार किसर हैं।

इस सीन की वजह से जड़ा थप्‍पड़

खुद अनुष्का भी रणबीर की ये बात सुनकर दंग रह गई थीं. ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में अलीजेह बनी अनुष्का और अयान बने रणबीर की कैमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. लेकिन दोनों का फिल्म की शूटिंग के दौरान झगड़ा भी हो गया था. जिसके चलते रणबीर काफी नाराज भी हो गए थे. दरअसल फिल्म में एक सीन था जहां अयान के किरदार को अपनी गर्लफ्रेंड को किसी और के साथ टॉयलेट में देखने के बाद काफी रोना था. वहीं, अलीजेह के किरदार को उसकी ओवरएक्टिंग के लिए थप्पड़ मारना था।

तीनों बार काफी तेज से थप्पड़ मारा

इस एक सीन के लिए अनुष्का ने कई सारे रीटेक लिए थे. रणबीर ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि अनुष्का ने तीन बार रीटेक लिए और उन्हें तीनों बार काफी तेज से थप्पड़ मारा. जिसके चलते वह काफी गुस्सा हो गए थे. रणबीर और अनुष्का अच्छे दोस्त हैं और दोनों एक-दूसरे के साथ काम करना काफी इंजॉय भी करते हैं।