आखिर क्या मजबूरी आई, जो 25 साल बाद इस कपल ने तीसरी बार रचाया ब्याह ?

मुबंई। बॉलीवुड के सर्किट यानि की अरशद वारसी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए तो जानें ही जाते हैं, साथ ही इन दिनों वो एक डांस शो में बतौर जज भी नजर आ रहे हैं। अरशद ने बॉलीवुड में कई तरह के किरदार किए हैं और फैंस को सबसे अधिक कॉमिक वाले रोल में अच्छे लगते हैं। वैसे आपको बता दें अरशद ना केवल एक कमाल के अभिनेता है बल्कि एक जबरदस्त डांसर भी हैं और उन्होंन बतौर डांसर ही अपने करियर की शुरूआत की थी। हालांकि आज हम यहां आपको बताएंगे कि आखिर क्यों अरशद ने शादी के 25 साल बाद फिर से अपनी पत्नी मारिया गोरेटी (Maria Goretti) संग शादी की है और इसकी वजह सुनकर आप भी ये फैसला तुंरत ले सकते हैं।

25 साल बाद फिर से हुई अरशद की शादी

अरशद वारसी और मारिया गोरेटी बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं और दोनों करीब 25 साल से शादीशुदा जिंदगी में हैं औऱ इनकी लव स्टोरी भी बेहद कमाल की है। खास बात ये है कि इस कपल ने 1999 में वैलेंटाइन डे वाले दिन ही एक दूसरे का हाथ थामा था। हालांकि शादी के 25 साल बित जानें के बाद भी ये कानूनी तौर पर पति पत्नी नहीं थे, क्योंकि इन्होंने अपनी शादी को रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था। हालांकि अब 25 साल बाद कपल ने अपनी शादी का पंजीकरण करवाया है।

अरशद और मारिया की तीसरी शादी

अरशद वारसी और मारिया इस वैलेंटाइन डे पर अपनी 25वीं शादी की सालगिरह मनाएंगे, ऐसे में शादी के 25 साल पूरे होने से पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है। आपको बता दें कपल ने पिछले महीने यानि की 23 जनवरी को ही कोर्ट मैरिज की और अपनी शादी का पंजीकरण करवा कर लिया है। कपल ने तीसरी बार शादी रचाई है।

जानें क्यों जरूरी हुई शादी

बातचीत में अरशद ने बताया कि ‘यह बात मेरे दिमाग में कभी नहीं आई और उन्होंने नहीं सोचा था कि ये इतना महत्वपूर्ण है। हालांकि फिर हमे लगा कि प्रॉपर्टी का माला हो आपके ना रहने के बाद भी काम आता है और काह कि हमने ये कानून के लिए किया है। वैसे मुझे लगता है कि अगर आप पार्टनर्स के रूप में एक-दूसरे के के लिए प्रतिबद्ध हैं, तो यही बिल्कुल भी मायने नहीं रखता है।