ड्राम फिल्म ‘हाय नन्ना’ ओटीटी पर चार जनवरी को रिलीज होगी

मुंबई । अभिनेता नानी और मृणाल ठाकुर की रोमांस पर आधारित ड्राम फिल्म ‘हाय नन्ना’ चार जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह जानकारी शनिवार को नेटफ्लिक्स ने ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा करके दी। शौरयुव द्वारा निर्देशित, तेलुगु फिल्म सकारात्मक समीक्षा के साथ सात दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

नेटफ्लिक्स के ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट में लिखा है कि ”प्यार हवा में है, और हमारा उत्साह भी। नेटफ्लिक्स की पोस्ट में जानकारी दी गई है कि फिल्म चार जनवरी से नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में दिखाई जाएगी।

‘हाय नन्ना’ एक दयालु पिता, विराज (नानी) और उनकी छह वर्षीय बेटी माही (कियारा खन्ना) की कहानी है। फिल्म में नासर, जयराम, प्रियदर्शी पुलिकोंडा, अंगद बेदी और विराज अश्विन भी प्रमुख भूमिका में हैं।