मुंबई । बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति दर्शकों को बहुत पसंद है। शो से ना सिर्फ सबको ज्ञान मिलता है बल्कि अमिताभ बच्चन उनके साथ अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी डिस्कस करते हैं। हालांकि अब यह शो आपको नहीं देखने को मिलेगा। दरअसल, इस सीजन का एंड हो गया है और अमिताभ बच्चन ने सभी प्रशंसकों से विदाई ली है। वह अपने आंसू भी नहीं रोक पाए हैं।
अमिताभ बच्चन बोलते हैं, ‘देवी और सज्जनों अब हम जा रहे हैं और कल स ये मंच अब नहीं सजेगा। अपनों से यह क पाना कि कल से हम यहां नहीं आ पाएंगे, ना तो कहने की हिम्मत होती और ना ही कहने का मन होता है। मैं अमिताभ बच्चन इस दौर के लिए, इस मंच से अंतिम बार कहने जा रहा हूं…शुभरात्री।’ प्रोमो में यह भी दिखता है कि दर्शकों में से एक महिला उठती हैं तथा बोलती हैं कि ‘हम में से किसी ने भी भगवान को नहीं देखा है, लेकिन आज हम भगवान के सबसे लाडले को देख रहे हैं।’ अमिताभ बच्चन इस के चलते बहुत इमोशनल नजर आए। वहीं वहां मौजूद दर्शक भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।