शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स 60 अंक उछला

 

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार की अच्‍छी शुरुआत हुई। हालांकि दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 60.38 अंक यानी 0.082 फीसदी की उछाल के साथ 73,866.53 पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 16.70 अंक यानी 0.075 फीसदी की बढ़त के साथ 22,395.10 पर कारोबार कर रहा है।

सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों की वजह से शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। इससे पहले 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 97 अंक की बढ़त के साथ 73,903 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 16 अंक की तेजी के साथ 22,403 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और मारुति के शेयर लाभ में थे। दूसरी तरफ जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट थी।

शेयर बजार ने शनिवार को विशेष कारोबार के दौरान ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया था। बीएसई का सेंसेक्स 1,305.85 अंक यानी 1.80 फीसदी उछलकर 73,806.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 395.60 अंक यानी 1.80 फीसदी की बढ़त के साथ 22,378.40 के स्तर पर बंद हुआ था।