सेंसेक्स 107 अंक उछला, शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार

नई दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत हुई। शुरुआत में बाजार में दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव जारी रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 106.99 अंक यानी 0.15 फीसदी उछलकर 73,202.21 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 26.55 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 22,224.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयरों में तेजी है, जबकि 11 शेयरों में गिरावट का रुख रहा। पेटीएम के शेयर में 2.68 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही थी। सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों में भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाभ में थे। वहीं, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो और लार्सन के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए थे। सेंसेक्स 305.09 अंक यानी 0.42 फीसदी उछलकर 73,095.22 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 76.30 यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 22,198.35 के स्तर पर बंद हुआ था।