शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम, सेंसेक्स 250 अंक फिसला, एशियन पेंट्स 4% नीचे

नई दिल्लीः शेयर बाजार सोमवार को कमजोर खुला। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे। सेंसेक्स करीब 250 अंक फिसलकर 72,900 के लेवल पर ट्रेड कर रहा। निफ्टी भी 60 अंक टूट गया। सबसे ज्यादा बिकवाली IT, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में है जबकि मेटल और फार्मा में खरीदारी हो रही। निफ्टी एशियन पेंट्स टॉप लूजर है, जोकि करीब 4 फीसदी टूट गया है। पेटीएम के शेयर में आज 5% की तेजी देखने को मिल रही है।

शुक्रवार को बाजार में रही थी मामूली गिरावट

इससे पहले 23 फरवरी (शुक्रवार) को शेयर बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी 4 अंक की गिरावट के साथ 22,212 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, सेंसेक्स में भी 15 अंक की गिरावट रही, ये 73,142 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी देखने को मिली थी।