NCR में मकानों की इन्वेंट्री 23 फीसद की भारी गिरावट

Unsold housing inventory drops by over 21% in Delhi-NCR

नई दिल्‍ली । 2023 के दौरान घरों की मांग बढ़ने की वजह से दिल्ली एनसीआर में घरों की इन्वेंट्री में 23 फीसद की भारी गिरावट आई है. प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एनॉरॉक के मुताबिक 2022 के अंत में दिल्ली एनसीआर में घरों की इन्वेंट्री 1.23 लाख से ज्यादा थी और 2023 के अंत में घटकर यह 94,803 रह गई है।

सालभर में नए घरों की इन्वेंट्री बढ़ने के बावजूद इन्वेंट्री में गिरावट दर्ज की गई है. आंकड़ों के मुताबिक बीते 10 साल में पहली बार 2023 के आखिर में इन्वेंट्री का आंकड़ा 1 लाख यूनिट से नीचे चला गया है।

एनारॉक के मुताबिक 2023 में नई परियोजनाओं में कमी और खरीद फरोख्त ज्यादा होने की वजह से बगैर बिके घरों की संख्या घटी है. 2023 में दिल्ली-एनसीआर में करीब 36,735 यूनिट लॉन्च हुए थे और करीब 65,625 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई थी. एनारॉक के अनुसार 2023 के अंत में गुरुग्राम में बगैर बिके मकानों की संख्या में 27 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है. 2023 के आखिर में गुरुग्राम में बगैर बिके मकानों की संख्या 37,575 थी, जबकि 2022 के अंत में यह आंकड़ा 51,312 था. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी बगैर बिके मकानों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. 2022 की तुलना में 2023 के अंत में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बगैर बिके मकानों की संख्या क्रमश: 8,658 और 18,825 थी. वहीं 2022 के अंत में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बगैर बिके मकानों की संख्या क्रमश:10,171 और 26,096 थी।

आंकड़ों के मुताबिक गाजियाबाद में 2023 के अंत में अनसोल्ड इन्वेंट्री 12,546 यूनिट दर्ज की गई थी, जबकि 2022 के अंत में गाजियाबाद में अनसोल्ड इन्वेंट्री 15,475 यूनिट थी. दूसरी ओर फरीदाबाद, दिल्ली, भिवाड़ी में संयुक्त रूप से बगैर बिके मकानों की संख्या पिछले साल यानी 2023 के आखिर में 17,199 यूनिट थी, जबकि 2022 के आखिर में यह आंकड़ा 20,638 यूनिट का था।