पीएम मोदी की ध्यान साधना पूरी ;रुद्राक्ष की माला लिए खाली पांव घूमते आए नजर

नई दिल्ली !
तमिलनाडु के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे का ध्यान करने वाले पीएम मोदी ने आज अपना आध्यात्मिक एकांतवास समाप्त किया. पीएम मोदी तमिल संत-दार्शनिक तिरुवल्लुवर की प्रतिमा पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि भी देंगे. उन्होंने शनिवार को मेमोरियल में सूर्योदय के दौरान ‘सूर्य अर्घ्य’ देकर अपने दूसरे और अंतिम दिन की शुरुआत की थी.
ध्यान एकांतवास के दौरान पीएम मोदी तरल आहार पर थे और उन्होंने नारियल पानी, अंगूर का जूस और अन्य तरल पदार्थ का सेवन किया. इस बीच, प्रधानमंत्री की कन्याकुमारी की ध्यान यात्रा को लेकर राजनीतिक ‘युद्ध’ भी छिड़ गया है. विपक्ष का कहना है कि ऐसा करके पीएम मोदी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. इससे चुनाव में बीजेपी को फायदा होगा.
30 मई से ध्यान में थे पीएम मोदी
बता दें कि ध्यान के दौरान पीएम मोदी ने भगवा वस्त्र धारण किया था और उन्होंने स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की थी. अपने हाथों में ‘जप माला’ लेकर मंडपम के 4 तरफ परिक्रमा भी की. विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी ने 30 मई की शाम को ध्यान शुरू किया. पीएम मोदी आखिरी चरण के लिए चुनाव के लिए प्रचार अभियान खत्म होने के बाद तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचे थे.