नई दिल्ली।एजेंसी
भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी से टी-20 सीरीज़ का आगाज़ होना है. मुंबई के वॉनखेड़े मैदान में दोनों टीमें पहले टी-20 मैच में आमने-सामने होंगी, हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया यह सीरीज़ फतेह करने उतरेगी. इस सीरीज़ से पहले टीम इंडिया की जर्सी में कुछ बदलाव हुआ है.
सीरीज़ शुरू होने से पहले खिलाड़ियों का फोटोशूट हुआ है, जिसके बाद युजवेंद्र चहल ने एक तस्वीर शेयर की है. इसमें श्रीलंका सीरीज में हिस्सा लेने वाले बॉलिंग यूनिट शामिल है. तस्वीर में युजवेंद्र चहल के अलावा उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार हैं और साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ भी हैं. टीम इंडिया इस सीरीज़ में नई जर्सी के साथ उतर रही है, अब टीम इंडिया की जर्सी पर नए किट स्पॉन्सर का नाम दिखाई देगा. पहले बीसीसीआई के लोगो के अलावा MPL स्पोर्ट्स का नाम दिखता था लेकिन अब यहां ‘KILLER’ लिखा हुआ दिखाई देगा.