न्यू ईयर 2023 की धूम ;भारत समेत दुनियाभर में नए साल की धूम, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में शानदार जश्न

0
298

नई दिल्ली।एजेंसी
ठीक रात 12 बजे भारत में नए साल का जश्न शुरू हो गया,इससे पहले वाराणसी में नए साल की पूर्व संध्या पर वाराणसी में गंगा आरती के लिए भारी भीड़ उमड़ी दिखी ।इस दौरान सैकड़ों लोग गंगा किनारे नजर आए। वही देश के ज्यादातर पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों में नए साल का जबरदस्त उत्साह देखा गया ।

भारत सहित पूरा विश्व में नए साल के जश्न में साराबोर है। प्रशांत द्वीप के देश सामोआ, टोंगा, किरिबाती उन देशों में से हैं, जहां दुनिया में सबसे पहले नए साल का स्वागत होता है। इसके बाद अन्य देश इसकी खुमारी में डूबते जाते हैं। इन देशों के बाद दूसरा नंबर न्यूजीलैंड का है, जहां करीब एक घंटे बाद नए साल का स्वागत होता है। यहां के लोगों ने न्यू ईयर का स्वागत जोर-शोर से किया। यहां पटाखे फोड़कर जश्न मनाया गया।

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY