कर्नाटक में मोदी के नाम पर चुनाव :अमित शाह

0
255

‘कर्नाटक में लड़ाई बीजेपी और टुकड़े-टुकड़े गैंग वाली कांग्रेस के बीच है’
नई दिल्ली।एजेंसी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है. इसी बीच शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेंगलुरु में पार्टी के बूथ प्रेसिडेंट और बूथ लेवल एजेंट को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी को पीएफआई का समर्थन करने वाला बताया और साथ ही कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
अमित शाह ने शनिवार को कहा, ”चुनाव के दौरान कांग्रेस नई-नई चीजें लेकर आ जाती है क्योंकि कांग्रेस के लिए सत्ता भ्रष्टाचार करने का एक साधन है. जबकि हमारे लिए सत्ता समाज के हर व्यक्ति को सुख देने का साधन है. साल 2022 में सात राज्यों में चुनाव हुए, सात में से पांच राज्य में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है. वहीं सात में से छह राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है.” कर्नाटक में साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY