CM के एक्शन पर HC का रिएक्शन; शिवराज के निलंबन के आदेश पर लगाई रोक

0
275

जबलपुर।अजयभारत न्यूज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले कुछ दिनों से जहां भी सभाएं करने जा रहे हैं, वहीं वे किसी ना किसी अधिकारी निलंबित कर रहे हैं. इस तरह सीएम कई अधिकारी और कर्मचारियों को काम में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर चुके हैं. वहीं अब सीएम के इस फैसले पर जबलपुर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है . छिन्दवाड़ा के सीएचएमओ डॉ जीसी चौरसिया के सस्पेंशन पर रोक लगा दी है . लिहाजा कोर्ट ने याचिका की सुनवाई करते हुए सस्पेंशन पर रोक लगाई है. इसके अलावा प्रदेश सरकार समेत अन्य को नोटिस जारी किए गए हैं. बता दें 9 दिसंबर को सीएम ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम में मंच से दूसरी अधिकारी को सस्पेंड किया था. इसके पहले भी छिंदवाड़ा सीएमएचओ को सीएम ने 23 सितम्बर को सस्पेंड किया था. आदेश के विरुद्ध सीएमएचओ को पहले भी एचसी से राहत मिल चुकी थी. हाईकोर्ट ने अन्य दलीलों को सुनने के बाद सीएचएमओ राहत दी थी.

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY