नई दिल्ली।एजेंसी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में आयोजित होना है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया को कीवी टीम के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में उसका लक्ष्य वापसी करने पर होगा. भारत को सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच में जीत हासिल करनी ही होगी. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला सुबह 7.00 बजे से आयोजित किया जाएगा.
ऐसा रहेगा हैमिल्टन का मौसम
भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब हैमिल्टन का मौसम हो सकता है. हैमिल्टन में रविवार की सुबह भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि बारिश का असर दिन चढ़ने के साथ ही कम होता जाएगा. कुल मिलाकर दोपहर तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. और बाद के समय में भी आकाश में बादल छाए रहने की उम्मीद है. ऐसे परिस्थिति को देखते हुए मुकाबले में कम ओवरों का मैच हो सकता है.