इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर के नाम पर बदमाशों ने ग्रामीण से मांगा टेरर टैक्स; एक भैंस हांक ले गए;पुलिस ने नहीं लिखी FIR

0
448

मुरैना।अजयभारत न्यूज
जिले में डकैत गुड्‌डा गुर्जर गैंग का आतंक जारी है. 60 हजार रुपए के इनमी डकैत गुड्‌डा गुर्जर के नाम से सक्रिय 5 हथियारबंद बदमाशों की गैंग ने बीती रात गंगापुरा गांव में रामसिंह आदिवासी से 50 हजार रुपए का टेरर टैक्स मांगा. टैक्स नहीं देने पर बुजुर्ग के साथ मारपीट की. आरोपी कोट सिरथरा गांव पहुंचे, यहां से अशोक जाटव की 60 हजार रुपए कीमत की भैंस चुराकर ले गए. मामला पुलिस अधिकारीयों के संज्ञान में आया है, लेकिन इस पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, 5 हथियारबंद बदमाश बीती रात 2 बजे गंगापुरा गांव की आदिवासी बस्ती में पहुंचे. उन्होंने रामसिंह आदिवासी को जगाकर उसे पीटा और टैरर टैक्स के रूप में 50 हजार रुपए की मांग की. बदमाशों ने रुपए न देने की दशा में भैंस देने का दबाव बनाया. बदमाशों का धावा देख परिवार की महिलाएं रोने-चिल्लाने लगीं तो गांव के लोग जाग गए. गंगापुरा के 10 परिवारों के लोगों के हरकत में आते ही बदमाश गांव से भाग गए.
जंगलों में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रही गैंग
बाद में बदमाशों का गैंग कोट-सिरथरा गांव पहुंचा और वहां से अशोक जाटव की 60 हजार रुपए कीमत की भैंस को खोलकर ले गए. यहां बता दें कि 5 से 6 बदमाशों का गैंग एक महीने से पहाड़गढ़ के जंगलों में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. लेकिन पुलिस बदमाशों से निपटने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही.

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY