शिक्षकों के आगे नतमस्तक हुए सीएम शिवराज;सीएम शिवराज बोले- बेहतर शिक्षा देना हमारा संकल्प, सम्मान में नहीं छोड़ेंगे कसर

0
394

भोपाल।अजयभारत न्यूज
शहर के जंबूरी मैदान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित किया और उन्हें नियुक्ति पत्र भी दिए. इस दौरान शिवराज ने सबसे पहले मंच पर आकर घुटने के बल बैठकर गुरु को प्रणाम किया, इस दौरान उन्होंने गुरुओं का महत्व भी बताया. शिवराज ने कहा कि पहले के समय में मध्यप्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में पीछे था, लेकिन अब आगे बढ़ रहा है. इस साथ ही शिवराज ने शिक्षकों द्वारा बच्चों से कराए जाने वाले काम को लेकर भी शिक्षकों को जागरूक किया.
—-
शिक्षक बच्चों को सिखाएं सभी गुर
सीएम चौहान ने कहा कि आज के समय में बच्चा अगर पानी का गिलास लेकर आता है तो उस पर भी बवाल हो जाता है. पहले हमारे समय हम तो झाड़ू लगाते थे, दरी बिछाते थे और सारे काम करते थे. छात्रों को परिश्रम करना भी सिखाए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उनसे काम ही कराएं. किताबी शिक्षा के साथ अलग-अलग कृषि, बागवानी आदि की शिक्षा भी दी जाए, जो नाई शिक्षा नीति में है. शिक्षा में नैतिक शिक्षा भी हो.”
———————–
शिक्षकों को नसीहत:
– जब हम ही देरी से स्कूल जायेंगे ओर बच्चों को बोले कि टाइम पर आओ तो कैसे काम चलेगा. इसलिए समय से स्कूल पहुंचे.
– यदि शिक्षक खुद गंदे रहेंगे और बच्चों को बोलेंगे कि साफ रहें तो अच्छा नहीं रहेगा. इसलिए स्वच्छ्ता का धयान रखें.
– झूठ नहीं बोले, जब आप झूठ बोलोगे और फिर बच्चों से कैसे कहोगे की सच बोलो. इसलिए हमेशा सत बोलें.
– जमाने के साथ खुद को अपडेट रखे.
– पालकों से संवाद करें.
——————————————–
छह शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए
१.स्वाति यादव- करोंद कला पिपरिया, होशंगाबाद
२.पूजा तिवारी शा उमा वि पृथ्वीपुर, जिला निवाड़ी
३.सपना गौतम, सीएम राइज महेश्वर ,खरगोन
४.कपिल सिंह ठाकुर, सीएम राइज स्कूल इछावर सीहोर
५.गीतू कास्डे- देवली कला, खालवा, खंडवा
६. डॉ वैशाली चौधरी, बैरसिया भोपाल

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY