गुलाम नबी नई पार्टी बनाएंगे:कहा- झंडा और नाम कश्मीरी तय करेंगे; कांग्रेस पर बोले- हमें बदनाम करने वालों की पहुंच ट्वीट तक

0
396

जम्मू।एजेंसी
कांग्रेस से अलग हुए गुलाम नबी आजाद ने रविवार को जम्मू में कहा कि वे अपनी नई पार्टी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का झंडा ऐसा होगा, जिसे हर धर्म का आदमी स्वीकार करे। पार्टी का झंडा और नाम कश्मीर की अवाम तय करेगी। कांग्रेस से इस्तीफे के बाद यह आजाद की पहली रैली है।
आजाद ने कांग्रेस हाईकमान में से किसी का नाम लिए बगैर कहा कि मेरी नई पार्टी बनाने से उनमें बौखलाहट है, लेकिन मैं किसी का बुरा नहीं चाहता हूं।
—————————
आजाद की पार्टी के 3 एजेंडे
-जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा।
-बाहरी आदमी जमीन न खरीदे।
-नौकरी केवल जम्मू-कश्मीर के लोगों को मिले।

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY