दावे ने ला दिया सियासी भूचाल
नई दिल्ली । एजेंसी
गुजरात की जमीन पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सोमवार को किए गए एक दावे ने गुजरात ही नहीं बल्कि दिल्ली के सियासी गलियारों में हंगामा मचा दिया. बीजेपी के ऑफर की बात कर मनीष सिसोदिया के दावे के बाद बीजेपी और आप दोनों ही पार्टियों के नेता बेहद एक्टिव हो गए. दोनों ही तरफ से जमकर सियासी वार हुए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तो यहां तक कह दिया कि दिल्ली में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है. वहीं आप के सूत्रों ने कहा है कि मनीष सिसोदिया के पास BJP के कॉल की रिकॉर्डिंग है. कॉल के दौरान मनीष सिसोदिया ने बीजेपी नेता की रिकॉर्डिंग की थी. जरूरत पड़ने पर इस कॉल रिकॉर्डिंग को जारी किया जा सकता है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें आम आदमी पार्टी तोड़ने और उसके साथ जुड़ने पर ‘‘मुख्यमंत्री पद देने’’ और सभी मामले बंद करने की पेशकश की थी. हालांकि बीजेपी ने इसे भ्रष्टाचार के आरोपों से ध्यान भटकाने का सिसोदिया का प्रयास करार दिया है.
नाम बताएं :बीजेपी
सिसोदिया के चौंकाने वाले दावे दिल्ली आबकारी नीति के कार्यान्वयन में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सीबीआई द्वारा उनके घर पर छापेमारी के कुछ दिनों बाद किये गये हैं. इस बीच पूर्वोत्तर दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आप नेता से उस व्यक्ति का नाम बताने को कहा, जिसने बीजेपी की ओर से यह पेशकश की थी.
- Lifestyle
- Health
- Music
- Photography
- अन्य
- अपनी बात
- खेल
- ग्वालियर / चंबल
- देश दुनिया
- फिल्मी
- फ़ैशन
- बात आप के काम की
- यात्रा
- राज्यों से