वीडियो वायरल:पानी में नहाते दिखा दुर्लभ सफेद हिरण

0
406

नई दिल्ली ।सफेद हिरण का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. यह पानी से गुजरता दिख रहा है. वीडियो को अब तक 1 करोड़ 30 लाख से अधिक व्‍यूज मिल चुके हैं.दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो स्‍वीडन का है. वीडियो पुराना है, लेकिन ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद फिर से चर्चा में आ गया है. सफेद हिरण की आबादी दुनिया में काफी कम है. ट्विटर पर इसे गैब्रिएल कोर्नो नाम के यूजर ने शेयर किया. उन्होंने लिखा कि सफेद हिरण का यह वीडियो स्‍वीडन के वार्मलैंड काउंटी का है. इस वीडियो को हैंस नीलसन नाम के शख्‍स ने रिकॉर्ड किया था.

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY