ग्वालियर । अजयभारत न्यूज
नगर में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। उत्साह उमंग और देशभक्ति के जोश के साथ अलग अलग जगहों पर एकत्रित हुए नगरवासियों ने शान से राष्ट्रध्वज फहराया। वहीं स्थानीय निकाय कार्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने और स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित सामूहिक कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी नारायण जाटव ने ध्वजारोहण किया।
सोमबार को सुबह 8 बजे स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए नगर परिषद कार्यालय में समारोह पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नव निर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के बाद अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर कहा कि नगर की मुझे अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी मिली है। उसका में पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा। लोगों को निकाय से मिलने बाली सुविधाएं आसानी उपलब्ध कराने पूरा प्रयास करूंगा। अवसर पर सीएमओ दिनेश कुमार सोनी, नगर परिषद उपाध्यक्ष मन्नू यादव,पार्षद बृजलता गजब सिंह रावत,धर्मेंद्र अग्रवाल,अजय यादव,अनीता कैलाश खटीक,उर्मिला रघुबीर यादव आदि उपस्थित थे। वहीं इसी प्रकार 9 बजे स्थानीय पं दीनदयाल स्टेडियम उपाध्याय में कार्यक्रम हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी नारायण जाटव ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इसके बाद हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीतों पर उत्साह और उमंग के साथ शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उत्कृष्ट आने बाले छात्र छात्राओं को अतिथियों ने शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरष्कृत किया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल,एसडीएम अश्वनी कुमार रावत,एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे,तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव, थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा,नायब तहसीलदार कमल सिंह कोली आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इसी प्रकार नगर के शासकीय कार्यालयों में कार्यालय प्रमुखों ने राष्ट्र ध्वज फहराकर स्वंतत्रता दिवस मनाया।