एशिया कप 2022 :’नंबर-1 मेरा इंडिया..’

0
465

आ गया एशिया कप का प्रोमो, दिखा रोहित-कोहली का दमदार अंदाज
नई दिल्ली।एजेंसी
एशिया कप 2022 का आयोजन अगस्त-सितंबर में संयुक्त अरब अमीरात में किया जाना है. पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका में होना था लेकिन आर्थिक संकट के चलते एशिया कप को यूएई शिफ्ट करना पड़ा है. इस टूर्नामेंट के शुरू होने में अब लगभग एक महीन का समय बचा हुआ है लेकिन फैन्स की नजरें अभी से इस टूर्नामेंट पर टिक गई हैं.
टूर्नामेंट के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने अब एशिया कप का प्रोमो भी रिलीज कर दिया है. इस प्रोमो का टाइटल है ‘नंबर-वन मेरा इंडिया, जीतना है अब एशिया. पड़ोसियों में जागी है देखो जीत की उमंग, लहरा के तिरंगा दिखाएंगे हम किसी ने कम. प्रोमो में विराट कोहली और रोहित शर्मा का दमदार अंदाज फैन्स के दिलों को छूने वाला है.

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY