ED का बड़ा छापा :2 हजार के नोटों का अंबार,बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी के घर से मिला खजाना

0
994

नई दिल्ली।पश्चिम बंगाल के कथित एसएससी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज छापेमारी की. ईडी के सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी के दौरान एजेंसी ने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की है. ईडी ने इसकी नकदी की तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा, ”पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन और बंगाल प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड भर्ती से जुड़े स्कैम के मामले में ईडी ने छापेमारी की.”इससे पहले सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की एक टीम ने कथित शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों-पार्थ चटर्जी और परेश अधिकारी के घरों पर छापेमारी की.

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY