युवक की करंट लगने से मौत

0
407

भिंड ऊमरी कस्बे में लहार रोड पर एक खाली प्लॉट में बिजली के पोल के पास टॉयलेट करने गए युवक की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया है। जानकारी के अनुसार प्रमोद यादव (३८) पुत्र जगदीश सिंह यादव निवासी मोतीपुरा गुरुवार की रात पंचायत चुनाव के लिए प्रचार में गया था। रात के समय वह अपने साथियों के साथ ऊमरी लौटा। लहार रोड पर वह एक खाली प्लॉट में टॉयलेट के लिए उतर गया। इसी दौरान बिजली के पोल के पास टॉयलेट करने से वह करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY