भोपाल।अजयभारत न्यूज
महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे राज्य के मुख्यमंत्री बने तो मध्य प्रदेश के सीएम और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने एमवीए सरकार को बचाने के कांग्रेस के ‘निरर्थक प्रयासों’ को लेकर कटाक्ष किया। शिवराज ने कहा, ‘कांग्रेस भी अजब-गजब है। जो अपनी सरकार नहीं बचा पाए (कमलनाथ), उनको महाराष्ट्र की सरकार बचाने भेजा था। बेचारे उद्धव भी चले गए। कांग्रेस के पास केवल एक ‘नाथ’ है, बाकी कांग्रेस तो ‘अनाथ’ है।’
बता दें कि एकनाथ शिंदे ने गुरुवार शाम को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे के साथ सूबे के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली। महाराष्ट्र के राज्यपाल ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री को दो जुलाई को विधान भवन में विशेष सत्र के दौरान बहुमत साबित करने को कहा है। इससे पहले शिंदे के साथ 39 शिवसेना विधायकों के चले जाने के बाद सत्तारूढ़ एमवी गठबंधन अल्पमत में चला गया था, जिसके बाद महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई।
बहुमत के लिए चाहिए 145 विधायक
निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन से एकनाथ शिंदे के समर्थक विधायकों की कुल संख्या 50 तक पहुंच गई है। शिवसेना के बागी नेताओं का कहना है कि वे चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे कांग्रेस और राकांपा से गठबंधन तोड़कर भाजपा से हाथ मिला लें। उद्धव ठाकरे के बुधवार को इस्तीफा देने के एक दिन बाद शिंदे ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई। भाजपा के पास सदन में 106 विधायक हैं। 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए किसी पार्टी या गठबंधन को 145 विधायकों की आवश्यकता होती है।
पहले भी तंज कस चुके हैं कमलनाथ
आपको बता दें कि इससे पहले एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘पार्टी अपनी आखिरी सांसें गिन रही है।’ उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, ‘जो अपनी ही सरकार को नहीं बचा सका, वह महाराष्ट्र सरकार को कैसे बचाएगा? क्या कांग्रेस आपका कुछ भला कर सकती है? पार्टी अपनी आखिरी सांसें गिन रही है और उसके शीर्ष नेता (राहुल गांधी) प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के दौरे में व्यस्त हैं।’
शिवराज ने एकनाथ शिंदे और फडनवीस को दी बधाई
इसके पहले चौहान ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते पर बधाई दी। चौहान ने ट्वीट कर कहा, ‘हमें विश्वास है कि बाला साहेब के विचारों के अनुरूप महाराष्ट्र के नवनिर्माण के स्वप्न को आप साकार करेंगे। सुशासन के माध्यम से विकास और जनकल्याण के लिए एक नया सूर्य उदित होगा। हार्दिक शुभकामनाएं।’ मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर देवेन्द्र फडनवीस को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘आपके विशाल अनुभव एवं अनुपम सेवा भावना से सरकार जनसेवा के उच्च मानदंड स्थापित करेगी। महाराष्ट्र एवं जनता की प्रगति एवं विकास के प्रति आप का समर्पण अनुकरणीय है।’
- Lifestyle
- Health
- Music
- Photography
- अन्य
- अपनी बात
- खेल
- ग्वालियर / चंबल
- देश दुनिया
- फिल्मी
- फ़ैशन
- बात आप के काम की
- यात्रा
- राज्यों से