भोपाल।अजयभारत न्यूज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग हुई है। कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मंत्रिपरिषद ने बुधनी और उज्जैन में नए मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही विधायक निधि की राशि भी बढ़ा दी गई है। 23 विकासखंडों में नवीन आईटीआई खोलने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले से 238 शासकीय आईटीआई संचालित हैं।
उन्होंने कहा कि सीएम स्वेच्छानुदान दो सौ करोड़ रुपये किया गया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विधायकों का स्वेच्छानुदान भी 15 लाख रुपये से बढ़कर 50 लाख रुपये किए जाने पर सहमति बनी है। साथ ही विधायक निधि भी 1 करोड़ 85 लाख से ढाई करोड़ कर दिया गया है। इससे पहले यह राशि 2016 में बढ़ाई गई थी।
खंडवा में प्लोटिंग सोलर पार्क
वहीं, खंडवा में प्लोटिंग सोलर पार्क की स्थापना की जाएगी। इसमें पानी के ऊपर सोलर प्लांट लगाया जाएगा। इससे पानी भी सुरक्षित रहेगा। इसके साथ ही छीता खुदरी मध्यम सिंचाई परियोजना की पुर्नक्षित प्रशासकीय मंजूरी है। 8 हजार 920 हेक्टेयर की सिंचाई क्षमता की परियोजना है। इसके लिए 310.10 करोड़ रुपरे की स्वीकृति दी गई है। गुना जिले के दिवंगत पुलिसकर्मियों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी मिली है।