जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों हुआ झगड़ा;चली लाठियों से दो हुए गंभीर घायल 

0
454

थाना क्षेत्र के ग्राम झाडोली का मामला
भितरवार।अजयभारत न्यूज
झाड़ोली गांव में पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें एक दूसरे पर चलाई गईं लाठियों से दो लोग गंभीर घायल हुए हैं। जिन्हें भितरवार अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार नगर से 12 कि मी दूर स्थित थाना क्षेत्र के ग्राम झाड़ोली में रविवार को सुबह 10 बजे गांव का निवासी जगदीश सिंह पुत्र फेरन सिंह गुर्जर अपने 48 वर्षीय छोटे भाई भारत सिंह के साथ घर के दरवाजे पर बैठा था। तभी उन्हें पास में रहने बाले रामबरन सिंह, बंटी, सत्येंद्र गुर्जर इत्यादि मां बहन की गालियां देने लगे। जिस पर दोनों भाइयों ने उन्हें गाली देने से रोका तो वह लाठी लोहांगी लेकर निकल आए और दोनों भाइयों पर जानलेवा हमला बोल दिया। लाठियों की मार से उक्त दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें परिजन भितरवार अस्पताल लेकर आए। जिनका चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। और गंभीर हालत होने पर दोनों घायलों को उपयुक्त इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया। वहीं उक्त मामले को लेकर पूछे जाने पर थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों पर क्रॉस मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने भारत सिंह गुर्जर, जगदीश सिंह गुर्जर, बलवीर सिंह गुर्जर, दूसरा पक्ष रामबरन सिंह गुर्जर, बंटी गुर्जर, सत्येंद्र गुर्जर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY