- प्रेस क्लब पर पौधारोपण के साथ पक्षियों को दाना पानी सकोरे वितरण किए
ग्वालियर।अजयभारत न्यूज
हरियाली प्रकृति का वरदान है हरियाल प्रकृति का श्रृंगार है प्रकृति के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। प्रकृति से मिलने वाली संपत्ति से मानव जीवन पशु-पक्षी और संपूर्ण जीव जगत का जीवन चलता है। प्राकृतिक संपत्ती को संरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। यह बात आज ग्वालियर प्रेस क्लब एवं मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने कही ।
इस मौके पर ग्वालियर प्रेस क्लब परिसर में पौधारोपण के साथ दाना पानी, फोर बर्डस समुह ने पत्रकारों एवं उपस्थित जनों को पक्षियों के लिये दाना पानी एवं सकोरे वितरण किये। आसाराम बापू संस्था द्वारा कार्यक्रम में आये पत्रकार साथियों को शीतल शरबत जल वितरण किया गया।
इस मौके पर पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने कहा कि धरती हमारी मां है, धरती हमारी जननी है और प्रकृति हमारा जीवन है। जी हां प्रकृति के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है, लेकिन फिर भी हम विकास और आधुनिकता की दौड़ में पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हम प्रकृति से दूर जा रहे हैं। अब झरना, नदी, झील और जंगल देखने के लिए हमें बहुत दूर जाना पड़ता है। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का खामियाजा हम समय-समय पर भुगत भी रहे हैं। कभी बाढ़ आ जाती है तो कभी बादल फटते हैं। कहीं धरती में पानी सूख रहा है तो कहीं की जमीन आग उगल रही है। ये सब क्लाइमेट चेंज की वजह से ही हो रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित दाना पानी फॉरवड्र्स समुह के संयोजक राज चड्ढा ने कहा कि शहरों की लाइफ तो पर्यावरण और प्रकृति से बहुत दूर हो गई है, यहां रहने वाले लोगों को ऐसी बीमारियां हो रही हैं जो पहले न कभी सुनी और न कभी लोगों ने देखी। इन सबकी वजह कहीं न कहीं हमारी खराब होती लाइफस्टाइल भी है।
मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के संस्थापक एवं प्रदेश क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर कहा कि ये पृथ्वी इंसान को दी हुई ईश्वर की सबसे बड़ी देन है। लेकिन इंसान का स्वभाव ही ऐसा है कि उसे चीजों की कदर तभी होती है जब वो उसे खो देता है। इंसान की गलतियों का खामियाजा पृथ्वी को भुगतना पड़ता है। प्रदूषण से पृथ्वी को बचाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का चलन शुरू किया गया । कार्यक्रम के अंत में आभार रामकिशन कटारे द्वारा व्यक्त किया गया।
बापू आश्रम के अर्जुन भाई,बलबीर परमार सम्मानित
ग्वालियर। प्रेस क्लब पर संत आशाराम बापू आश्रम ग्वालियर के संचालक अर्जुन भाई एवम मीडिया प्रभारी बलबीर सिंह परमार का आश्रम द्वारा शरबत सेवा समेत विभिन्न उत्कृष्ट सेवा कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए शॉल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रमेशचंद अग्रवाल भाजपा नेता राज चड्डा, पत्रकार संघ के सुरेंद्र माथुर राजेश शर्मा सुरेश शर्मा,राज दुबे,सुरेश सम्राट, आरके कटारे द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संतश्री आशारामजी बापू आश्रम ग्वालियर द्वारा शरबत सेवा अभियान भी चलाया गया।सेवा कार्य में आश्रम की योग वेदान्त सेवा समिति युवा सेवा संघ महिला उत्थान मंडल के पदाधिकारियों में नरेश भाई के अलावा प्रधान सिंह, बीपीएस सेंगर आदित्य भदौरिया,सूरज सिकरवार,रामू रामानी डीके शर्मा टीटू चंदेल मुकेश बंसल हिमांशु गोविंद राठौर मनीष तोमर श्रीमती कल्पना शर्मा,कोशल्या रायकवार,शंकुतला चौहान, पुष्पा पाठक सरोज शर्मा,अंजुकुसुम चंदेल बबिता जसेजा उर्मिला सोनी कंचन खत्री इत्यादि उपस्थित थे। वहीं महिला उत्थान मंडल अध्यक्ष कल्पना शर्मा द्वारा प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा को पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।
पौधा लगाकर धरती का आवरण बचाएं
ग्वालियर। धरती का आवरण बचाएं आओ पर्यावरण स्वच्छ बनाएं ,यह बात मध्य भारत शिक्षा समिति द्वारा संचालित माधव विधि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण के उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी/प्राचार्य डॉ निति पांडे जी ने कही उन्होंने कहा हमें अपनी धरती मां का आवरण (पर्यावरण का संरक्षण) करना होगा और यह हम तभी कर पाएंगे जब वृक्षारोपण किया जाए इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सभी स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओ को धरती को स्वक्ष एवं हरी-भरी रखने का संकल्प दिलाया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य आनंद संस्थान के आनंदम सहयोगी एवं मास्टर ट्रेनर ऐ.के.शर्मा उपस्थित रहे।
वृक्ष जीवन के प्राण हैं
ग्वालियर। अखिल भारतीय खंगार क्षत्रिय समाज सेवा संघ द्वारा सिंधिया नगर मैं विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षों की पूजा कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर खंगार महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती महादेवी परमार ने कहा कि भारतीय संस्कृति में वृक्षों का विशेष महत्व है वही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राव गोपाल सिंह ने कहा कि वृक्ष जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं वृक्ष हमारे जीवन के प्राण हैं उन्हें नहीं काटना चाहिए इस अवसर पर बरगद पीपल अशोक आमला तुलसी आदि के पौधों का आरोपण किया गया यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ राकेश सिंह परिहार ने दी।