नई दिल्ली।एजेंसी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (13 मई) को वोटों की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझानों में आगे निकलने के बाद कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. अगर पार्टी पर्याप्त नंबर हासिल करती है तो कल यानि रविवार को कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हो सकती है. आज शाम तक विधायक राजधानी बेंगलुरु पहुंच सकते हैं. कर्नाटक में कांग्रेस कोई मौका हाथ से नहीं निकलने देना चाहती है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे खुद वहां मौजूद हैं और स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए हैं.