क्या कांग्रेस और जेडीएस बदल देंगे पूरी तस्वीर ? नतीजे आने से पहले मिलाया हाथ

0
51

नई दिल्ली।एजेंसी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं, शुरुआती रुझानों में लगातार तस्वीर बदलती दिख रही है. इस बीच अब बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि अभी कोई भी अंतिम फैसला देना जल्दबाजी होगी. तीन से चार राउंड के बाद तस्वीर साफ हो सकेगी. उन्होंने कहा कि हर चरण में कड़ी लड़ाई है क्योंकि हमारे विपक्षी दलों (जेडीएस और कांग्रेस) ने हाथ मिला लिया है.
एग्जिट पोल की मानें तो, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कोई भी पार्टी बहुमत के आंकड़े को पार नहीं करेगी. जेडियू ने मतगणना होने के एक दिन पहले यानी शुक्रवार (10 मई) को दावा किया था कि चुनाव के बाद गठबंधन के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने उनसे संपर्क किया था. माना जा रहा है कि जेडीयू इस बार कर्नाटक में किंगमेकर की भूमिका निभाने वाली है.

 

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY