केके शर्मा बने विश्व हिंदू महासंघ के अध्यक्ष

0
66

भितरवार।अजयभारत न्यूज
विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ महाराज , धर्माचार्य पप्पू नाथ महाराज , प्रदेश अध्यक्ष मुकेश जोशी , प्रदेश मंत्री नरेंद्र जोशी के द्वारा चंबल सम्भाग के प्रभारी पी के शर्मा की अनुशंसा पर कृष्णकांत (के के ) शर्मा को भितरवार ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई ।
बता दे कि शुक्रवार को विश्व हिंदू महासंघ के संभागीय अध्यक्ष महेश भार्गव और संभागीय महामंत्री संजय नामदेव भितरवार पहुंचे और बैठक का आयोजन किया । बैठक में उन्होंने कृष्णकांत ( के के ) शर्मा को भितरवार ब्लॉक अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र सौंपा और पुष्पमाला पहनाकर अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी सौंपी । इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष महेश भार्गव ने सम्बोधन में कहा कि विश्व हिंदू महासंघ दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है। यह संगठन गैर राजनीतिक है। इसका मूल उद्देश्य हिंदुओं की रक्षा और उनके हितों के लिए सदा संघर्षशील रहना है। प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है।
ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा ने कहा कि उन्हें मिली जिम्मेदारी को वह ईमानदारी से पूरा करेंगे और राष्ट्र की सुरक्षा प्रगति व सामाजिक सौहार्द के लिए हिंदू समाज की एकजुटता आवश्यक है। उन्होंने संगठन के आदर्श व सिद्धांतों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की नीतियों को जन-जन में लोकप्रिय बनाने के लिए नगर से लेकर ग्रामीण स्तर तक संगठन के विस्तार का आह्वान किया। इस अवसर पर कृष्णकांत ( के के) शर्मा के अध्यक्ष बनाये जाने पर पत्रकार आसिफ रियाज , प्रदीप अग्रवाल ,जीतेन्द्र पाठक , उपेंद्र पंडा, रवि शर्मा, मनीष मिश्रा , इमरान खान , गजराज यादव, सुरेश मेवाफरोश ,कुलदीप यादव, रिंकू गुर्जर , अरुण पचौरी, वीरेंद्र बंजारा, बीरेंद्र सेन , कमल साहू , अंकुर जैन, सुमित जैन सहित अन्य समाजसेवी ,गणमान्य नागरिकों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY