कर्नाटक में सियासत का सुपर संडे;पीएम का प्रचार ,प्रहार और पूजा

0
63

– अपनी आखिरी प्रचार रैली में पीएम मोदी ने किया दावा- कांग्रेस कर्नाटक को भारत से ‘अलग’ करने की कर रही है बात
नई दिल्ली।एजेंसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी आखिरी प्रचार रैली के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए रविवार को आरोप लगाया कि पार्टी खुले तौर पर कर्नाटक को भारत से ‘‘अलग’’ करने की वकालत कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ की ‘बीमारी’ कांग्रेस के शीर्ष स्तर तक पहुंच चुकी है।
पीएम ने कहा, “जब भारत के हितों के खिलाफ काम करने की बात आती है, तो कांग्रेस का ‘शाही परिवार’ सबसे आगे होगा। मैं यहां एक गंभीर मुद्दे के बारे में बोलना चाहता हूं, मैं इसे कहना चाहता हूं क्योंकि मेरे दिल में बहुत दर्द है। यह देश कर सकता है।” ऐसे खेल को कभी माफ नहीं करना। यह परिवार देश की राजनीति को प्रभावित करने के लिए विदेशी ताकतों को दखल देने के लिए उकसा रहा है।
भारत की संप्रभुता का अपमान
मैसूर जिले में नंजनगुड (कर्नाटक) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर भारत से नफरत करने वाले विदेशी राजनयिकों से गुप्त रूप से मिलने और बार-बार भारत की संप्रभुता का अपमान करने वाली गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें इससे कोई शर्म नहीं है।मोदी ने कहा कि इस कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस का ‘शाही परिवार’ एक कदम आगे बढ़ गया है, “सभी सीमाओं को तोड़कर और देश की भावनाओं को कुचलते हुए”, मोदी ने कहा, “केवल कर्नाटक ही नहीं, मैं पूरे देश को यह बताना चाहता हूं बहुत पीड़ा हुई कि इस चुनाव में कांग्रेस का ‘शाही परिवार’ कल कर्नाटक आया और उसने कहा कि वे कर्नाटक की ‘संप्रभुता’ की रक्षा करना चाहते हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY