तेज आंधी और झमाझम बारिश… कूल-कूल हुआ दिल्ली-NCR

0
68

नई दिल्ली। नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, फरीदाबाद समेत पूरे एनसीआर में रविवार शाम को एक बार फिर धूल भरी आंधी और झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में दिन में ही अंधेरा और काले घने बादल छा रहे हैं। मई के मौसम में लोगों को जनवरी जैसी ठंडक महसूस हो रही है। हालांकि अब धीरे-धीरे दिल्ली-एनसीआर में तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि लोकल डिस्टर्बेंस की वजह से ऐसा मौसम हुआ है। फिलहाल सोमवार को आसमान साफ रहेगा। तेज धूप होगी। गर्म हवाओं का प्रकोप बना रहेगा। दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी होगी। रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहा।

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY