दिखा रमजान का चांद ,पहला रोजा 24 मार्च को

0
157
फोटो :शाहनवाज खान

ग्वालियर।अजयभारत न्यूज
इस्लामी कैलेंडर के सबसे पवित्र माने जाने वाले महीने रमजान का चांद गुरूवार को नजर आया। अब जुमे को पहला रोजा होगा. जुमा 24 मार्च को है।पवित्र रमजान माह का चांद गुरुवार को दिखाई दिया । मगरिब की नमाज के बाद से चांद के दीदार के लिए मुस्लिम समाजजन ने आसमान की तरफ देख एक-दूसरे को मुबारक वाद पेश की । शहर काजी हाजी अशरफ़ ने चांद देखने के बाद ऐलान किया कि शुक्रवार जुमे के दिन पहला रोजा रहेगा।
मुकद्दस रमजान का पाक महीना गूरुवार से शुरू हो गया । मुस्लिम सम्प्रदाय के लोग एक माह तक रोजा रखेंगे और इबादत करेंगे । रमजान को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं । गुरुवार को दिनभर बाजार में चहल-पहल रही । खजूर, चिप्स, पापड़ व विभिन्न बैराइटी की सेवईंया बाजार में सज गये हैं।
बुधवार को मस्जिदों व रोजेदार के आवाजाही वाले रास्तों पर दिन भर साफ-सफाई का काम हुआ । मुस्लिमों को रमजान के महीने का बेसब्री का इंतज़ार रहता है । इस महीने मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं। ज्यादा से ज्यादा वक्त इबादत में गुजारते हैं । इस्लामी कैलेंडर के अनुसार बुधवार को 30 तारीख थी, जिससे रमजान का चांद निकलने की उम्मीद में लोग शाम को आसमान की तरफ देखते रहे।
यह महीना सब्र का होता है
मुरैना के शहर काजी हाजी अशरफ़ ने बताया कि रमजान के पाक महीने में सभी मुसलमानों को अल्लाह की इबादत करनी चाहिए, क्योंकि यह महीना सब्र का होता है । इसके अलावा ये भी माना जाता है कि रमजान के महीने में रोजा रख और अल्लाह की इबादत कर इंसान अपने आप को अल्लाह के करीब पाता है । इस पाक महीने में ऐसा करने पर इंसान अल्लाह से अपने किये गुनाहों के लिए तौबा मांग सकता है । वहीं, इस बार भी रमजान गर्मी के दिनों में है । ऐसे में दिन में गर्मी अधिक होने के साथ रोजे में दिन भी लम्बे होंगे।

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY