संसद से सड़क तक ‘सियासी सोमवार’;राहुल के बयान पर हंगामे की भेंट चढ़ी दोनों सदनों की कार्यवाही

0
190

– विपक्षी दलों की कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में बैठक हुई
नई दिल्ली।एजेंसी
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया. सोमवार का दिन संसद से सड़क तक सियासी साबित हुआ. एक तरफ जहां कांग्रेस ने अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग को लेकर सड़क पर उतर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला तो वहीं सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का नेतृत्व कर रही भारतीय जनता पार्टी ने संसद में मोर्चा खोल दिया. हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही कुछ मिनटों तक ही चल सकी और इसे अगले दिन सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा.
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों की कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में बैठक हुई. बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों ने अडानी मुद्दे पर सरकार को संसद में घेरने की रणनीति पर चर्चा की लेकिन जब संसद की कार्यवाही शुरू हुई, नजारा उल्टा नजर आया. संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी ने लंदन में लोकतंत्र को लेकर बयान को लेकर राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
राजनाथ सिंह ने मोर्चा संभाला
बीजेपी की ओर से लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोर्चा संभाला और राहुल गांधी के बयान को भारतीय लोकतंत्र की गरिमा पर कुठाराघात करने की कोशिश बताया. उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी के बयान की पूरा सदन निंदा करे. राहुल गांधी को सदन से माफी मांगने के भी निर्देश दिए जाएं. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा की और इमरजेंसी का जिक्र करते हुए कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने ये भी कहा कि जब मनमोहन सिंह की सरकार के समय ऑर्डिनेंस फाड़ा गया, तब लोकतंत्र खतरे में नहीं पड़ा?
कार्यवाही शुरू होते ही उठा राहुल गांधी के बयान का मुद्दा
राज्यसभा में भी कार्यवाही शुरू होते ही सदन के नेता पीयूष गोयल ने राहुल गांधी की ओर से लंदन में की गई टिप्पणी का मुद्दा उठाया और माफी मांगने की मांग की. संसद के दोनों सदनों में बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगाए और हंगामा किया. इसके बाद विपक्षी सांसद भी अडानी मामले की जेपीसी जांच की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. सत्तापक्ष और विपक्ष, दोनों के हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY