-चित्र-विचित्र के भजनों पर झूमे भक्त
ग्वालियर।अजयभारत न्यूज
रंगपंचमी के अवसर पर रंगमहल गार्डन में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में वृंदावन से आए प्रख्यात भजन गायक चित्र-विचित्र महाराज ने भजनों की अमृतवर्षा से संगत को निहाल किया। कार्यक्रम में चित्र-विचित्र महाराज ने भजनों की प्रस्तुति पेश कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।
श्री गिर्राज सेवा मण्डल द्वारा आयोजित एक शाम राधा माधव के नाम कार्यक्रम में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रख्यात भजन गायक चित्र-विचित्र महाराज के भजनों को सुनने के लिए देर रात तक भक्त भजनों पर मगन होकर नाचते नजर आये।चित्र-विचित्र महाराज के मनमोहक भजनों पर भक्तजन मस्ती से नाचते झूमते रहे और जयघोषों से वातावरण कृष्णमयी बन गया।
इस आयोजन मे श्री धाम वृद्वावन से रसिक संत बाबा चित्र विचित्र दास हरिदास जी महाराज एव भजन गायिका भविका पगली जी दुवारा भजन की प्रस्तुती दी गई जिसमें भाविका द्वारा सर्वप्रथम गणेश वंदना तत्पश्चात खाटू वाले श्याम तेरा ही सहारा है, ओ पालन हारे , खाटू वाले तेरी शरण में आ गए हो ,इस अवसर पर बाबा श्याम का अलौकिक शृंगार, फूल बगला, छप्पन भोग, इत्र की वर्षा की गई।
इस कार्यक्रम के आयोजक इंदर केसवानी, विष्णु भदौरिया, मनोज अरोरा . निर्मल बहिरानी ,प्रकाश दुबे रामजी गुप्ता ,प्रदीप जैन आदि भक्त मंडल के सभी सदस्य एवं खाटू श्याम बाबा के दीवाने हजारों की संख्या में रंग महल में उपस्थित थे। जिन्होंने भजनों की प्रस्तुति परनाच गाकर एक शाम राधा माधव के नाम मैं आनंद लिया।
विषेश भजन प्रस्तुती
• मेरी विन्ती यही है राधा रानी कृपा बरसाये रखना
•काली कमली वाला मेरा यार है
•रंग डर ग्योरे मोपे सावरा
•आज रंग बरस रयो
•कजरारे मोटे मोटे तेरे नैन
•शृंगार आज तेरा मन को बड़ा लुभाता
- Lifestyle
- Health
- Music
- अन्य
- अपनी बात
- खेल
- ग्वालियर / चंबल
- देश दुनिया
- फिल्मी
- फ़ैशन
- बात आप के काम की
- यात्रा
- राज्यों से