वूमेंस डे सेलिब्रेशन वीक:सामान अधिकारों पर हुई चर्चा,महिलाओं की बाइक रैली

0
191

– स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया
मुरैना ।अजयभारत न्यूज
इस वर्ष जेसीआई मुरैना जागृति ने महिला दिवस को “वूमेंस डे वीक “के रूप में सेलीब्रेट किया और पूरे सप्ताह महिलाओं से संबंधित कई कार्य किए।जेसीआई मुरैना जागृति ने “वूमेंस डे सेलिब्रेशन वीक” के प्रथम दिन 2 मार्च को एक कोचिंग में छात्र छात्राओं के बीच उपस्थित होकर इक्वलिटी जेंडर विषय पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चों ने बहुत उत्साह से भाग लिया और लड़के और लड़कियों में होने वाले भेदभाव पर बात की lबच्चों ने इस बात पर चर्चा की ,कि वर्तमान समय में कोई ऐसा कार्य नहीं है ,जिसे सिर्फ लड़के करते हैं या लड़कियां करती हैं l लिंग समानता पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए समान अधिकार और अवसर सुनिश्चित करती है ,चाहे वह घर पर हो या शैक्षणिक संस्थानों में या कार्य स्थलों पर l लैंगिक समानता राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक समानता की गारंटी देती है।
वूमेंस डे वीक के दूसरे दिन जेसीआई मुरैना जागृति ने महिलाओं की एक बाइक रैली का भी आयोजन किया l यह रैली शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई जीवाजी गंज में स्थित अग्रसेन पार्क पर समाप्त हुई ,जिसमें जेसीआई के सदस्यों तथा शहर के अन्य लोगों ने भी भाग लियाl इस रैली का उद्देश्य था महिलाओं को निर्भय, सक्षम,सबल और स्वतंत्र बनने के लिए प्रेरित करना इस रैली में हमारी मेंटर जेसी भावना जैन, अध्यक्ष जेसी ज्योति मोदी ,सचिव जेसी सारिका सिंघल , कोषाध्यक्ष जेसी बीनू अग्रवाल ,पास्ट प्रेसिडेंट जेसी नीलम अग्रवाल , पीआरओ जेसी नीतू भोला,जेसी सपना बंसल , जेसी डॉ शिवानी तोमर और जेसी राधा राजोरिया उपस्थित रही।
जेसीआई मुरैना जागृति के जेसीआई वूमेंस डे सेलिब्रेशन के कार्यक्रमों की श्रृंखला में 4 मार्च 2023 को मुरैना के बड़ोखर स्थित स्वधार ग्रह में स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया । प्रेसिडेंट जेसी ज्योति मोदी ने महिलाओं को प्रोत्साहित किया ।
बालिकाओं में पढ़ाई,सिलाई, कड़ाई,पेंटिंग,मेहंदी,कुकिंग आदि कई कौशल होते हैं l जिसको जिस क्षेत्र में रुचि हो,वह अपने अंदर की खूबी को पहचानकर , उस कौशल को विकसित करने की कोशिश करे ,जिससे आप आर्थिक रूप से मजबूत हाेगीं और आत्मनिर्भर होकर समाज में अपना स्थान बना पाएगी l किसी भी कौशल को विकसित करना सिर्फ धन कमाने के लिए आवश्यक नहीं है, बल्कि स्वयं के आत्मविश्वास को बड़ाने के लिए भी आवश्यक है।
ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन
इसी क्रम में चौथे दिन 5 मार्च को नॉन जेसी महिलाओं के साथ ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन मित्तल धर्मशाला में किया गया। इस कार्यक्रम में फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी भावना जैन ने महिलाओं को बताया, कि जेसीआई आपके व्यक्तित्व को निखारने का काम करती है,जिसके लिए समय समय पर कई सारे ट्रैनिंग प्रोग्राम कराए जाते हैं। वैसे तो प्रकृति ने हर व्यक्ति को कुछ न कुछ हुनर प्रदान किया है लेकिन उस हुनर को पहचानना और उसको निखारने का काम जेसीआई मुरैना जागृति करती है।अंत में जेसीआई मुरैना जागृति की अध्यक्ष ज्योति मोदी ने सभी महिलाओं से जेसीआई ज्वाइन करने की अपील की।
मेडिकल कैंप लगाया
वूमेंस डे वीक के पांचवे दिन बड़ोखर स्थित स्वाधार ग्रह में एक मेडिकल कैंप लगाया गया जिसमे आयुर्वेद की डॉक्टर शिवानी तोमर ने महिलाओं तथा बच्चियों की स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियों पर बातचीत की और उन्हें उचित उपचार भी दिया।डॉक्टर शिवानी ने महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया ।इस कार्यक्रम में जेसीआई के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
इसी क्रम में 8 मार्च 2023को वूमेंस डे सेलिब्रेशन वीक के 7वे दिनअग्रसेन पार्क में बाल कल्याण समिति के लिए काफी सालों से काम कर रही जेसी नीलम अग्रवाल जी , और डॉक्टर शिवानी तोमर ,जो मुरैना के गांधी औषधालय में पदस्थ हैं,का सम्मान किया गयाl इस अवसर पर हमारी फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी भावना जैन, पास्ट प्रेसिडेंट नीरज गुप्ता ,अध्यक्ष जेसी ज्योति मोदी ,सचिव जेसी सारिका सिंघल,कोषाध्यक्ष बीनू अग्रवाल आदि उपस्थित रही।
महिलाओं के प्रति अपनी भावनाओं को वीडियो से अभिव्यक्त किया
समाज ने महिलाओं के लिए बहुत सारे पूर्वाग्रह निर्धारित किए हुए हैं जो उन्हें समाज में आत्मसम्मान और स्वतंत्रता से जीने में बाधा उत्पन्न करते हैं ,इसी पर आधारित एक विषय “break the bias” पर जेसी नीतू भारद्वाज एवं जेसी ललिता दीक्षित ने महिलाओं के प्रति अपनी भावनाओं को वीडियो के माध्यम से अभिव्यक्त किया। इस प्रकार इस वर्ष का ये महिला दिवस सप्ताह का आयोजन महिलाओं के लिए बहुत ही प्रेरणादायक रहा।

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY