कांग्रेस में इतना दम नहीं था कि वह अच्छे बजट को सुन पाती;बॉयकाट पर शिवराज ने यूं दिया जवाब

0
199

भोपाल।अजयभारत न्यूज
बजट भाषण के दौरान कांग्रेस विधायक विधानसभा से बाहर निकल गए थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शायराना अंदाज में विपक्ष को जवाब दिया है। बजट के बाद बाहर आए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बस बातें हैं, बातों का क्या… कांग्रेस में आज इतना दम नहीं था कि वह इतने अच्छे बजट को ढंग से सुन पाती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाउस में भी चिल्लाती है। वहां भी किसी को सुनने नहीं देती है। जनता को भी नहीं सुनने देती है। मैंने आग्रह किया कि कम से कम बजट भाषण को सुनने दें। इसे जनता सुनना चाहती है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोकतंत्र की परंपरा है। बजट पर चर्चा होती है, उस समय आपको जो कहना है, वह कहे। लेकिन कांग्रेस में कोई अनुशासन नहीं है। साथ ही उन्हें लोकातांत्रिक मूल्यों में भी विश्वास नहीं है। कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलती है और झूठ परोसती है। कांग्रेस झूठ की दुकान हो गई है।
—————————— इधर ,कमलनाथ का बड़ा ऐलान ————————————-
हमारी सरकार बनी तो महिलाओं को 1500 रुपए देंगे
भोपाल।अजयभारत न्यूज
एमपी विधानसभा में शिवराज सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट पेश हो गया है। इस बजट में एक लाख नौकरियों की बात की गई है। इसके साथ ही कई लोकलुभावन वादे किए गए हैं। कांग्रेस ने बजट भाषण का बहिष्कार किया है। बजट पेश होने के बाद एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ की प्रतिक्रिया की समाने आई है। उन्होंने कहा कि ये कर्ज, कमीशन और सत्यानाश का बजट है। बजट में सब कुछ प्रस्तावित मात्र किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि हम पिछले वर्ष का बजट देखें तो उसमें भी जो प्रस्तावित प्रावधान थे, उसमें से मात्र 55 फीसदी का वितरण किया गया है।कमलनाथ ने कहा कि यह बजट तो मात्र तीने महीने का है, जिसमें चुनावी घोषणाएं, गुमराह और कलाकारी करने के अलावा कुछ नहीं किया गया है। जमीनी हकीकत यह है कि पिछले वर्ष प्रदेश में 90 लाख युवा बेरोजगार थे। इस वर्ष बढ़कर करीब एक करोड़ पहुंच गए हैं, पिछले वर्ष कितने स्कूलों में शिक्षक नहीं थे? कितने अस्पतालों में डॉक्टर्स नहीं थे? इनकी संख्या 25% बढ़ चुकी है।

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY