-लुहारी और पवाया घाट पर जारी रेत के अवैध कारोबार को रोकने कलेक्टर एसपी को सौंपा ज्ञापन
भितरवार।अजयभारत न्यूज
रेत ठेकेदार द्वारा पवाया और लुहारी घाट पर किए जा रहे अवैध रेत उत्खनन को स्थानीय प्रशासन नहीं रोक पाया तो जनपद सदस्य मनीष पंडा जिला प्रशासन के पास पहुँचे। जहां उन्होंने ज्ञापन देकर रेत के अवैध कारोबार को रोकने की मांग की। बीते रोज मंगलवार को जनपद श्री पंडा ग्रामीणों के साथ ग्वालियर पहुँचे। जहां उन्होंने कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को अलग अलग एक ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि ग्राम लुहारी एवं पवाया घाट पर ठेकेदार द्वारा रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। टोकन के नाम पर ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली कराई जा रही है। ठेकेदार के इस अवैध कारोबार से शासन को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। इसलिए नदियों में पनडुब्बियों और एलएलटी मशीन के सहारे किये जा रहे अवैध रेत उत्खनन को तत्काल बंद कराया जाए। वहीं जनपद सदस्य ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि रेत ठेकेदार द्वारा लुहारी,रायचौरा और सांखनी तिराहे पर अवैध नाका लगाया गया है। जहां हथियार लेकर बैठने बाले लोग अवैध रॉयल्टी की रसीद काट रहे हैं। रात में घूम रहे इन हथियारबंद लोगों के चार पहिया वाहन कहीं पर भी खड़े हो जाते हैं। इनमें हथियार लेकर घूम रहे लोगों से क्षेत्र में दहशत का वातावरण निर्मित हो गया है। ऐसी स्थिति को देखते हुए इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जाए। उल्लेखनीय है। कि पिछले दिनों जनपद सदस्य श्री पंडा ने सांखनी सरपंच के साथ एसडीएम अश्वनी कुमार रावत को भी ज्ञापन सौंपकर रेत के अवैध उत्खनन को रोकने की मांग की थी। स्थानीय प्रशासन ने जब कोई रेत के इस अवैध कारोबार को बंद कराने की कार्रवाही नहीं की तो वे तो जिला प्रशासन के समक्ष पहुँचे।