उप्र सरकार ने पेश किया 6.90 लाख करोड़ का सबसे ‘बड़ा’ बजट

0
254

सत्‍ता पक्ष ने सराहा, विपक्ष ने बताया ‘दिशाहीन’
लखनऊ।एजेंसी
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिये पेश बजट को राज्‍य को 1,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की ‘नींव का पत्‍थर’ करार देते हुए कहा कि उनकी सरकार जनता पर कोई नया कर लगाये बगैर वित्तीय अनुशासन और प्रबंधन के बल पर बजट के आकार को बढ़ाने में सफल रही है।
वहीं, राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी , कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने बुधवार को राज्य के बजट को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ‘दिशाहीन’ और ‘वादों का पिटारा’ करार दिया।प्रदेश के इतिहास के इस सबसे बड़े बजट में मूलभूत अवसंरचना विकास, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य तथा किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए धनराशि प्रस्तावित की गयी है।प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में छह लाख 90 हजार 242 करोड़ 43 लाख रुपये का बजट पेश किया।
काली शेरवानी में आये अखिलेश
नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव समेत राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के कई सदस्य काली शेरवानी, काला कोट, काली अचकन और काली सदरी पहनकर आए थे।समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अखिलेश यादव समेत कई सदस्यों की काली शेरवानी पहने एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया ” हुजूर आप का ‘बजट’ शेरवानी में, बड़ी-बड़ी उम्मीदों की मेजबानी में।”

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY