भोपाल ।अजयभारत न्यूज
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हों, कमलनाथ हों या फिर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह, कांग्रेस की पहली पंक्ति के इन नेताओं के निशाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ज्यादा ज्योतिरादित्य सिंधिया रहते हैं. अब कांग्रेस के ही पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी केंद्रीय उड्डयन मंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अभियान के दौरान कई जगह ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला किया.
सज्जन सिंह वर्मा ने भोपाल में कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की दोगुली प्रवृत्ति की वजह से मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिर गई. इसके बाद उन्होंने सोनकच्छ में कहा कि एमपी में शिवराज सिंह चौहान के अलावा सीएम पद के और भी कई दावेदार हैं. इनमें प्रमुख रूप से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हैं. इसके बाद पूर्व मंत्री ने फिर दमोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस में सिंधिया जैसा दलबदलू नेता एक भी नहीं बचा है, इस बार कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने वाला है.
‘कांग्रेस की राजनीति केवल बयानबाजी तक सीमित’
ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने सज्जन सिंह वर्मा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति केवल बयानबाजी तक सीमित है. कांग्रेस केवल बयान दे सकती है, लेकिन आपसी फूट खत्म नहीं कर सकती. कांग्रेस में जितने नेता हैं, उतनी विचारधारा हैं.