‘मां का दूध पीया है तो…’
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी का जवाब
-लाल चौक पर झंडा फहराने का जिक्र कर बोले पीएम मोदी, राहुल गांधी की यात्रा की तरफ भी किया इशारा
नई दिल्ली।एजेंसी
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया. उन्होंने इस दौरान जम्मू- कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने के वक्त को भी याद किया. पीएम ने कहा कि जो अभी-अभी जम्मू कश्मीर होकर आए हैं. उन्होंने देखा होगा कि वहां अमन-चैन कायम है.
——————————————————
‘मैंने झंडा फहराया तो दुश्मन देश के बारूद ने भी दी सलामी’
पीएम मोदी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि बीती शताब्दी के उत्तरार्ध में मैं भी जम्मू-कश्मीर में यात्रा ले गया था. उन्होंने कहा कि तब मैं अपने साथ लाल चौक में तिरंगा फहराने का संकल्प लेकर गया था. उस वक्त आतंकियों ने पोस्टर लगाए थे कि देखते हैं किसने अपनी मां का दूध पीया है जो लाल चौक पर झंडा फहराता है.पीएम मोदी ने कहा, “उस दिन 24 जनवरी था. तब मैंने भरी सभा में कहा था कि आतंकी कान खोलकर सुन लें कि मैं 26 जनवरी को ठीक 11 बजे लाल चौक आऊंगा. बगैर सुरक्षा के, बगैर बुलेट प्रूफ जैकेट के आऊंगा और फैसला लाल चौक पर होगा. किसने अपनी मां का दूध पीया है….वो समय था.”पीएम मोदी ने कहा कि आज जब मैंने झंडा फहराया तो दुश्मन देश का बारूद भी सलामी दे रहा था.
————————————-
राहुल गांधी ने फहराया था तिरंगा
दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आखिरी पड़ाव जम्मू-कश्मीर था. यहां उन्होंने बीते महीने 29 जनवरी को लाल चौक पर तिरंगा फहराया था. तिरंगा फहराने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि उन्होंने देश से किया अपना वादा पूरा किया.
——————————————————
ED ने एक मंच पर ला दिया
पीएम मोदी ने लोकसभा में तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि वो सभी विपक्षी पार्टियों को एकसाथ ले आया है. ईडी को भ्रष्टाचार केस की जांच करने पर गाली दी जा रही है. दरअसल कांग्रेस के राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम ममता बनर्जी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई विपक्षी नेता केंद्र सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाती रही है.
—————————————————
कमाल ये है कि…तुम्हें यकीन नहीं
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के लोगों के लिए कवि दुष्यंत कुमार ने बहुत बढ़िया बात कही है. उन्होंने जो कहा है कि वो फिट बैठता है. उन्होंने कहा है, ‘तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं.’सदन को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये लोग बिना सिर-पैर की बातें करने की आदी रहने के कारण इन्हें खुद पता नहीं रहता है कि ये अपनी बातों का विरोधाभास करते रहते हैं.
राहुल गांधी की प्रतिक्रिया
जांच की बात क्यों नहीं हुई?
नई दिल्ली।एजेंसी
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के भाषण के ठीक बाद कहा कि वो उनको (गौतम अडानी) बचा रहे हैं.राहुल गांधी ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जांच की बात क्यों नहीं की. बेनामी संपति पर बात क्यों नहीं हुई.” उन्होंने दावा किया कि बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. मेरे सवालों का जवाब भी नहीं दिया गया. अडानी पीएम मोदी के दोस्त नहीं होते तो जांच हो जाती. दरअसल, राहुल गांधी मंगलवार को दावा किया था कि मोदी सरकार में अडानी के कारोबार में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई और बीजेपी को इससे निजी फायदा हुआ. राहुल ने कहा कि ये सिर्फ दोनों की नजदीकियों के कारण हुआ.