नई दिल्ली।एजेंसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बजट पर चर्चा के दौरान संसद पहुंचे तो एक खास नीली जैकेट में देखे गए. इस जैकेट को प्लास्टिक की इस्तेमाल हो चुकी बोतलों को रीसाइकल करके बनाया गया है. इस जैकेट को पीएम मोदी को सोमवार को ही गिफ्ट किया गया था. दो दिन बाद पीएम इसे पहनकर संसद पहुंच गए.प्रधानमंत्री के बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के बजट अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने की संभावना है, लेकिन जब प्रधानमंत्री संसद परिसर में पहुंचे तो लोगों का ध्यान उनकी खास जैकेट पर गया.
प्लास्टिक बोतल रीसाइकल कर बनी
सोमवार को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक का आयोजन किया गया था. एनर्जी वीक का उद्येश्य ऊर्जा संक्रमण महाशक्ति के रूप में भारत की बढ़ती ताकत को दिखाना था. यहां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पीएम मोदी को एक खास जैकेट भेंट की, जिसे रीसाइकल की गई पीईटी की बोतलों से बनाया गया था.पीएम मोदी को जो जैकेट दी गई वो तो एक सैंपल भर है. इसी तर्ज पर इंडियन ऑयल के कर्मचारियों और सशस्त्र बलों के लिए कपड़े बनाने के लिए 10 करोड़ से अधिक पीईटी बोतलों का रीसाइकिल किया जाएगा.