पारदर्शी व विश्वसनीयपूर्ण खबरों के दम पर ‘अजयभारत’ ने सर्वोच्च मुकाम हासिल किया

0
143

-पूर्व रक्षा राज्य मंत्री सुरेश पचौरी ‘दैनिक अजयभारत’के प्रधान कार्यालय पहुंचे
मुरैना।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा राज्य मंत्री सुरेश पचौरी बुधवार को ग्वालियर -मुरैना की यात्रा पर रहे।इस दौरान श्री पचौरी मध्य प्रदेश के लोकप्रिय हिंदी समाचार पत्र ‘दैनिक अजयभारत’ के प्रधान कार्यालय भी पहुंचे,जहाँ उन्होंने समाचार पत्र की बारीकियों को समझा और जाना।

उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि मुरैना से इतने जबरदस्त अखबार का इतने बड़े स्तर पर प्रकाशन होना बहुत बड़ी बात है।पूर्व रक्षा राज्य मंत्री सुरेश पचौरी ने ‘अजयभारत ग्रुप’ की सभी इकाईयों का अवलोकन भी किया, और कहा कि दैनिक अजयभारत ने हमेशा ही पारदर्शी व विश्वसनीयपूर्ण खबरों के दम पर सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों में सहभागिता निभाते हुए सर्वोच्च मुकाम हासिल किया है। श्री पचौरी ने समाचार पत्र की बेहतरी खबरों ,ले-आउट के लिए प्रकाशक और प्रधान संपादक अजय दीक्षित को बधाई और शुभकामनाएं दी ,साथ ही प्रबंध सम्पादक अरुण दीक्षित,अनिल दीक्षित को भी बधाई दी।इस ख़ास अवसर पर मप्र के पूर्व मंत्री चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी भी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY