राहुल गांधी के बयानों पर भाजपा का पलटवार-‘…बेशर्मी से बेबुनियादी आरोप लगा रहे थे’
नई दिल्ली।एजेंसी
संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. राहुल ने अडानी को लेकर पीएम मोदी पर कई सवाल खड़े किए. राहुल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पीएम मोदी की दोस्ती की वजह से ही अडानी को विदेशों में और भारत में कॉन्ट्रैक्ट मिल रहे हैं.
राहुल के इस बयान को लेकर भाजपा नेताओं ने संसद में ही कांग्रेस नेता पर पलटवार किया. इसके बावजूद राहुल गांधी बोलते रहे. इसके बाद से ही भाजपा राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमलावर है. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में बोलते हुए बेबुनियाद और शर्मनाक आरोप लगाया है. देश की आदिवासी, योग्य राष्ट्रपति का पहला अभिभाषण था. लेकिन आज उन्होंने जिस बेशर्मी से बेबुनियाद आरोप लगाया, यह सब गलत है.
राहुल गांधी पर किया पलटवार
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी आप बेल पर हैं, आपकी माता जी बेल पर हैं. नेशनल हेराल्ड स्कैंडल क्या है? 90 करोड़ के लोन को राइट ऑफ कर दिया गया. रविशंकर प्रसाद ने आगे हमला बोलते हुए कहा, आपके पिताजी के नाम से जो ट्रस्ट है, उसमें चीन की एंबेसी ने भी पैसा दिया. चीन ने भी आपको पैसा दिया. जहां से भी पैसा मिले ले लो. यही आपके परिवार के और आपके संस्कार हैं.
सीएम योगी का पलटवार
लखनऊ।एजेंसी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को त्रिपुरा में बिना नाम लिए ही राहुल गांधी पर कई हमले किए। एक दिन पहले राहुल गांधी द्वारा किए गए वार का भी सीएम योगी ने आक्रामक पलटवार किया। योगी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। यहां तक कहा कि कांग्रेस का अस्तित्व ही अब मिटने के करीब पहुंच गया है। राहुल गांधी ने सोमवार को योगी पर हमला करते हुए कहा था कि यूपी में अधर्म हो रहा है। राहुल गांधी ने सीएम योगी को ठग भी बताया था।